कचहरी से वापस घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

0
2264
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव चाकसेनपुर में शुक्रवार की शाम को कचहरी से वापस लौट रही एक महिला अधिवक्ता पर एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान महिला के हाथ में चोट आई है और उसके मोबाइल के भी दो हिस्से हो गए। महिला अधिवक्ता ने बताया कि गोली उसके मोबाइल फोन पर लगी और छर्रे उसके हाथ में, गोली महिला के पेट को छूते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद आरोपियों ने महिला पर हमला भी किया और भाग खड़े हुए। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

महिला अधिवक्ता शशि बाला पुत्री रमेश चंद्र निवासी गांव चाकसेनपुर बाबूगढ़ हापुड़ कचहरी में प्रैक्टिस करती हैं जिनका चैम्बर पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित चैंबर नंबर 26 है। मामला शुक्रवार का है जब वह कचहरी से वापस घर लौट रही थी। शशि वाला ऑटो से उतरकर जैसे ही पैदल गांव जाने लगी तो बाईक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली उसके मोबाइल पर जाकर लगी जिससे उसके दो टुकड़े हो गए। वहीं महिला इस दौरान घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली महिला के पेट को छूते हुए निकली। महिला का कहना है कि उसने कुछ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने ही उस पर हमला कराया है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।