VIDEO: घर में रखे दो सिलेंडरों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

0
138






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सलामतपुर में शनिवार की सुबह एक मकान में रखे दो सिलेंडरों ने अचानक आग पकड़ ली जिसके बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और किसी तरह लोगों ने छिप कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर पीआरवी मौके पर पहुंची जिसने घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाई. इसी बीच दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर पुलिसकर्मियों ने काबू पा लिया था. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जान हानि नहीं हुई.
मुबारकपुर सलामतपुर निवासी अमित पुत्र धर्म सिंह के घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सतवीर सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष और योगेश ने घर में फंसे परिजनों को तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला और सिलेंडर में लग रही आग को बुझाया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. राहत की बात यह रही कि इस दौरान हताहत नहीं हुई. हालांकि भवन स्वामी का हजारों रुपए का नुकसान हो गया.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here