Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़शॉर्ट सर्किट के कारण पशु आश्रय स्थल में लगी आग

शॉर्ट सर्किट के कारण पशु आश्रय स्थल में लगी आग








शॉर्ट सर्किट के कारण पशु आश्रय स्थल में लगी आग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अल्लाह बख्शपुर में मंगलवार को एक किसान के पशु आश्रय स्थल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे वहां बंधे चार पशु जिंदा जल गए। पशुओं की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है जिन्होंने तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

गांव निवासी आस मोहम्मद ने बताया कि सोमवार की रात को वह अपने मकान में सो रहा था। तभी घर के बराबर में बने पशु आश्रय स्थल में अचानक आग लग गई। छप्पर में चार पशु जल गए। ग्रामीणों ने जब छप्पर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत आस मोहम्मद को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चार पशु जल चुके थे। परिजनों का कहना है कि वह पशुओं का दूध बेचकर ही परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिसने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आश्रय स्थल में आग लगी है।

अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!