कूड़े के ढ़ेर में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चितौली रोड पर स्थित भट्टे के पास बीती रात कूड़े के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों के होश उड़ गए। आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया जिससे आसपास की हवा जहरीली हो गई और दूर से ही आग से निकलने वाली लपटें देखी जा सकती थी। बढ़ते तापमान के कारण आग और भयानक हो गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला शनिवार की देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास का है। जब हापुड़ की चितौली रोड पर भट्टे के पास अचानक कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई। आग लगने से लोगों में हाहाकार मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

