खेतों में लगी आग पर दमकल व पुलिस ने पाया काबू, 7 बीघा फसल जली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के पीछे से गुजर रही हाई टेंशन तार टूटने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया तब तक कई बीघा फसल जल कर राख हो गई जिससे किसान को आर्थिक चोट पहुंची है।
हाफिजपुर थाने के प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामला मंगलवार का है जब किसान अभिजीत पुत्र बृजपाल सिंह और सुधीर पुत्र हरपाल सिंह निवासीगण गांव नवादा के गन्ने की फसल में तार टूटने के कारण आग लग गई। इस दौरान गेहूं की लगभग 5 बीघा फसल और गन्ने की दो बीघा फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग तथा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492