तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा

0
1309






हापुड़: जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में ऐसे लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है जो तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल होकर लौटे थे और चोरी छिपे घरों मे रह रहे थे।

थाना बाबूगढ़ पुलिस ने जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के ताज कालोनी निवासी वाहिद के पुत्र बुंदू खां के विरुद्ध चोरी छिपे गांव बहरामपुर बाडली में रहने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

हापुड़ कोतवाली में देवबंद (Deoband) के मरगूब हसन सहित 25 लोगों के विरुद्ध तथा थाना सिम्भावली में गांव वैट के सलीम, सरताज, बक्सर के मौ. चांद व आबिद, गांव राजपुर का मौहम्मद यामीन भाई, थाना हाफिजपुर में गांव सांवई के बाबूखान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here