Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में बिना अनुमति अवैध तरीके से आम के हरे-भरे पेड़ काटने के मामले में वन विभाग की टीम ने दस हजार रुपए का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की है। टीम ने आरोपी को भी दबोच लिया है। वन क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर करण सिंह ने बताया कि अब पेड़ों के अवैध कटान के मामले में छापामार कार्रवाई की गई। दरअसल क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ों के अवैध कदान के मामले में एक आरोपी को पकड़ कर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।