दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

0
300









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुकान के सामने रखे सामान को हटाने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान लाठी-डंडे चले और लोहे के पाइप से पीड़ित को पीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोटला यूसुफ के साजिद ने बताया कि उसके दुकान के पास मोहल्ले का ही एक व्यक्ति मुर्गा व मछली बेचने की दुकान करता है जो अपना कुछ सामान पीड़ित की दुकान के सामने लगा देता है। मामला 16 अगस्त का है जब आरोपी दुकानदार ने पेटी और ड्रम दुकान के बाहर रख दिए। पीड़ित दुकानदार ने जब आरोपी से ड्रम हटाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को जमकर पीटा।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए केसर, शाहरुख, बिलाल, इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Admission Open Now for SA International School : 9258003065






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here