हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रामपुर रोड पर स्थित मौहल्ला अली नगर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लेनदेन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान लात-घूंसे चले और गाली गलौज हुआ। बताया जा रहा है कि आधे घंटे तक पथराव भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
हापुड़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के अनुसार मोहल्ला अलीनगर ईदगाह रोड के रहने वाले इकराम उर्फ इक्कू और वसीम के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चला रहा है। मामला शनिवार का है जब शाम के समय वसीम रुपयों का तगादा करने के लिए इकराम के घर पहुंचा जहां मामला बिगड़ गया और कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे उसने विवाद का रूप ले लिया और लाठी-डंडे पर धारदार हथियार लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद के दौरान घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और मामले की जांच शुरू कर दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264