
गांव सालेपुर कोटला में दो पक्षों में मारपीट, चाचा भतीजे घायल
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिछले कुछ दिनों से गांव सालेपुर कोटला में चोर की अफवाहों फैल रही है जिसके चलते बीती रात एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस पूछताछ में युवक मानसिक रूप से कमजोर निकला जो खुर्जा के पास के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने युवक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
युवक को जिस दौरान पकड़ा गया उसे दौरान मची अफरा-तफरी में अमन और एक व्यक्ति में कहासुनी हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। आरोप है कि अमन अपने चाचा नाजिम के साथ वापस घर लौट रहा था कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना में भर्ती कराया जहां से उन्हें हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

























