हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित टीआरएस स्कूल में पढ़ाई करने वाले कक्षा 9 और 11 के छात्रों पर स्कूल के कुछ अन्य छात्रों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया। इस दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके पिता ने थाने में तहरीर देखकर तीन को नाम जद कर चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
गांव गालंद निवासी नरेश ने बताया कि टीआरएस स्कूल में कक्षा 10 के छात्रों के दो गुटों में कुछ दिन पहले मार पिटाई हो गई थी जिसे बाद में समझौता हो गया था। इसी स्कूल में उसका बेटा करण नवी और दूसरा बेटा उपेंद्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है। 6 फरवरी को दोनों स्कूल से घर जा रहे थे। मोदीनगर बस स्टैंड के पास पुराने झगड़े के कारण छात्रों के गुट ने दोनों पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मृत समझकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093