हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसके लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है लेकिन कुछ वाहन चालक ऐसे हैं जो रूट डायवर्जन के बावजूद भी नो एंट्री में घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें पुलिस लगातार समझाने का प्रयास कर रही है। ना समझने पर पुलिस लापरवाह चालकों के चालान करने से भी परहेज नहीं कर रही। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों पर पाबंदी है। समय-समय पर छोटे वाहनों को भी रोका जा रहा है। ऐसे में कुछ वाहन चालक बाज नहीं आ रहे जो नो एंट्री और प्रतिबंधित कट से वाहन को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जनपद हापुड़ के ब्रजघाट पलवाड़ा रोड पर हाईवे पर प्रतिबंध कटों से और रॉन्ग साइड जाने वाले वाहनों के पुलिस ने जमकर चालान काटे।