दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर चली गोलियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में आपसी रंजिश में दो पक्ष में विवाद हो गया। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग चली। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात गांव नूरपुर से सूचना मिली कि गांव नूरपुर में देवेश व हितेश पुत्रीगण चमन, प्रिंस, तरुण का सौरभ पुत्र संजय के साथ विवाद हो गया था। उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे व तमंचे लेकर आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान फायरिंग भी हुई।
फायरिंग होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव में जमकर दोनों पक्षों ने उत्पात मचाया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
