हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार की देर शाम कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा ततारपुर चौकी से 100 मीटर की दूरी पर मेरठ बाईपास पर हुआ है।
बता दें कि गांव असरा मुरादपुर निवासी विजय पुत्र गंगा दास और उसकी मां राजन देवी बुलंदशहर के शेरपुर में किसी की मौत में गए थे। वहां से वापस अपने घर लौटते समय बाइक चला रहा विजय मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर रॉन्ग साइड बाइक लेकर बाईपास पर चढ़ गया जैसे ही दोनों पटना मुरादपुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई।
