हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की एक वर्चुअल बैठक व्यापारी वर्ग की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में 31 मई को आयोजित की जाएगी। बैठक में एक देश एक टैक्स लागू करने तथा ऑनलाइन कंपनियों से खुदरा व्यापारी को हो रहे नुकसान तथा बिजली की प्रस्तावित दर तीस परसेंट तक बढ़ाने के लाए जा रहे प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा होगी। फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि वर्चुअल बैठक में एकल बिंदु जीएसटी अब तक भी लागू नहीं करने तथा बिजली विभाग के निजीकरण पर जनमत संग्रह करने पर भी विस्तृत चर्चा होगी। मीटिंग में सभी प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष और प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहेंगे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
