हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर में स्थित सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के फादर विजय राव ने कहा है कि स्कूल में सभी त्योहार मनाए जाते हैं। वह सभी धर्म को साथ लेकर चलते हैं। जिस दिन राखी उतरवाने का प्रकरण हुआ उस दिन वह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। दरअसल स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा छात्रों की राखियों को उतरवाने के मामले में बोलते हुए फादर ने स्पष्ट किया कि यदि कोई ऐसा कहता है तो वह गलत है और वह इस पर दुख जताते हैं। शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है और दो दिनों में जवाब मांगा गया है। ऐसा न करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गुरुवार को जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को भी सबूत पेश कर दिए गए हैं और शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा कोई ना करें।