ससुर पर पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म व हत्या कर शव गायब करने का आरोप

0
397







representative image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला के ससुर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर शव गायब कर दिया। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


शिकायती पत्र के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का निकाह मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के एक मोहल्ले के व्यक्ति से हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुर विवाहिता पर गंदी नजर रखने लगा।
आरोप है कि 10 जुलाई को विवाहिता घर पर अकेली थी। इसी बीच ससुर कमरे में घुस आया और चाकू के बल पर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि विवाहिता का अब कुछ पता नहीं चल रहा है जिसे काफी तलाशा गया लेकिन सफलता हाथ ना लगी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया है।

Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here