रुपयों के लेनदेन को लेकर बाप-बेटे को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की पुरानी चुंगी पर रुपयों के लेनदेन को लेकर बाप-बेटे को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटला मेवतियान के पुरानी चुंगी के इकराम ने बताया कि 11 दिसंबर की शाम वह अपने बेटे मोहसिन के साथ अपनी चुंगी पर खड़ा था। जब दोनों अपने कमरे पर जाने लगे तो ईदगाह रोड पुरानी चुंगी का विशाल, नज्जू, ऐहतराम और जुबेर वहां आए और बाप-बेटे के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट आई की। दोनों उस दौरान घायल हो गए। आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545