
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में बिरयानी की आड़ में प्रतिबंधित पशु का मांस बेचने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 60 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस भी बरामद किया है। पुलिस ने नमूना भरने के पश्चात मांस को गड्ढा खुदवाकर दबा दिया।
गांव पिपलेहड़ा का कुर्बान अपने पुत्र मोहसिन व कासिम के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओं को पकड़कर उनका वध कर गांव में ही बिरयानी की दुकान चलाता था जहां पर वह प्रतिबंधित पशु का मांस मिलाकर बिरयानी बेचता था और आसपास भी इसकी सप्लाई करता था। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को दबोच कर नमूना भरकर प्रयोगशाला भेजा और गड्ढा खुदवा कर उसमें दबा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























