गढ़-मेरठ रोड पर बनने वाले टोल प्लाजा का किसान करेंगे विरोध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़-मेरठ रोड पर बनने वाले टोल प्लाजा का किसान विरोध करेंगे। शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास समिति सिंभावली पर भारतीय किसान यूनियन टिकैट की मासिक पंचायत हुई जिसमें प्रमुख रूप से गढ़ मेरठ हाईवे पर टोल प्लाजा का मुद्दा छाया रहा। इसी के साथ किसानों के गन्ने के बकाए का मामला भी उठा। पंचायत में जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि गढ़ मेरठ हाईवे पर टोल निर्माण की तैयारी चल रही है जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में टोल प्लाजा बनने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आर पार का संघर्ष किया जाएगा।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur