हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि 30 दिसम्बर तक शुगर मिलों को किसानों को गन्ने के बकाया का पाई-पाई का भुगतान करना होगा। इस सिलसिलें में चीनी मिलों ने 30 दिसम्बर तक गन्ने के बकाया का भुगतान करने का शपथ पत्र दिया। प्रदेश के गन्ना मंत्री ने ये बात मेरठ में पत्रकारों से बातचीत के दौरन कही। उन्होंने कहा कि गत सरकारों के मुकाबले भाजपा सरकार ने किसानों को रिकार्ड भुगतान कराया है और शेष भुगतान भी 30 दिसम्बर तक हो जाएगा। बता दें कि जनपद हापुड़ में सिम्भावली बृजनाथपुर शुगर मिलों कि ओर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है और किसान मांग के समर्थन में आए दिन आंदोलन करते रहते है। किसान आश्वासन के साये में जी रहे हैं।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
