किसानों ने एसडीएम की गाड़ी को घेरा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी की अगुवाई में किसानो ने गुरुवार को एसडीएम हापुड की गाडी को रोक लिया और किसान गाडी के आगे बैठ गए। किसान तहसीलदार की कार्यप्रणाली से खफा थे और वे किसानो की समस्या का तुरन्त निदान चाह रहे थे।आरोप है कि तहसीलदार किसान समस्या को हल करने रूचि नही ले रहे है।किसानो ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का हल नही हुआ तो किसान आंदोलन करेगा।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
