किसानों ने समस्याओं को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
625









किसानों ने समस्याओं को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता गढ़मुक्तेश्वर मौके पर पहुंचे जिन्हें किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र का किसान बहुत दुःखी है। सिंभावली व ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है।

जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए, क्षेत्र की सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे जिसके कारण रोजाना सड़क दुर्घटना में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है, जल्द उचित समाधान हो, ओवरलोड वाहन सड़कों पर यमराज बन कर घूम रहे हैं पहले भी ओवरलोड वाहन के कारण ही जनपद के सिंभावली क्षेत्र के में सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें स्कूल के छोटे बच्चो को अपनी जान गवानी पड़ी थी। अगर जल्द इन पर करवाई नहीं हुई तो भाकियू संघर्ष अराजनैतिक एक बड़ा आंदोलन करेगी। गढ़ मेरठ मार्ग ग्राम पोपाई में निर्माणाधीन टोल प्लाजा नियम विरुद्ध है किसी भी सूरत में भाकियू संघर्ष अराजनैतिक टोल लगने नहीं देगी। संगठन ने कड़ाके की ठंड में 11 दिन आंदोलन किया था।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here