हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं न छिजारसी टोल पर धरना देकर प्रदर्शन किया। वे पिलखुवा के छिजारसी टोल पर किसानों को टोल माफ करने की मांग कर रहे थे।
संगठन के प्रदेश महासचिव यतेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष कविता शर्मा की अगुवाई में मुकुल शर्मा, कृष्णा देवी, दानिश सहित सैकड़ों किसान छिजारसी टोल पर पहुंचे और किसानों के टोल माफ करने की मांग को लेकर धरना दिया तथा प्रदर्शन कर नारेबाजी की। टोल के सीनियर प्रबंधक बुद्ध प्रकाश पारीक ने किसानों की मांग का समर्थन किया है।
लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390
