किसानों ने नवीन मंडी स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने का बजाया बिगुल

0
140
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




किसानों ने नवीन मंडी स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने का बजाया बिगुल

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के नवीन मंडी स्थल स्थित सहकारी गन्ना समिति के प्रांगण में शनिवार को किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए जिन्होंने निरस्त हुए नामांकन पत्रों के खिलाफ जमकर हंगामा किया और उन्हें बहाल करने की मांग की। शुक्रवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद जैसे ही वेद्य प्रपत्र वाले प्रत्याशियों की लिस्ट चस्पा की गई तो कई लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लगते धरना शुरू कर दिया और हंगामा भी किया। बताते तो चलें कि जनपद की तीनों गन्ना समितियां धौलाना, सिंभावली व हापुड़ में डेलिगेट्स के पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। नामांकन प्रपत्र निरस्त होने पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन लोकहित के जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा  नहीं किया जाएगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य किसानों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और जमकर नाराजगी ज़ाहिर की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी पहुंचे जिन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया। बताते चलें कि किसान पूरी तैयारी से धरने पर बैठे हैं।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457