
हाईटेक नर्सरी में किसान अधिक से अधिक उत्पादन करें
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र बाबूगढ हापुड पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजनार्न्तगत स्थापित हाईटेक नर्सरी की गयी है जिसमें जर्मिनेशन एवं हार्डनिंग चैम्बर की एक बार में पौध उत्पादन की क्षमता लगभग 1.25 लाख पौध है। जिसका संचालन उद्यान विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कृषकों द्वारा बीज उपलब्ध कराने के उपरान्त अच्छी गुणवत्तापूर्ण एवं रोगरहित पौध शासन द्वारा निर्धारित दर पर प्रति पौधा की दर से उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे कृषकों को रोगरहित पौध तैयार कराकर उच्च गुणवत्तायुक्त की पौध को कृषको को उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक भाईयों से अनुरोध है कि राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र बाबूगढ हापुड पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजनार्न्तगत स्थापित हाईटेक नर्सरी में अधिक से अधिक रोग रहित पौधो का उत्पादन कराकर लाभ प्राप्त करें। इसी क्रम में जनपद में मनरेगा योजनार्न्तगत कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ पर हाईटेक नर्सरी की स्थापना कराई गई है इस नर्सरी का संचालन एकता स्वयं सहायता समूह के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ के वैज्ञानिक की देख रेख में पौध उत्पादन का कार्य कराया जा रहा है।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012




























