किसान दिवस में किसानों ने उठाई समस्याएं

0
129








किसान दिवस में किसानों ने उठाई समस्याएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसान नेताओ ने समस्याओ के हल की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने मांग की कि सिंभावली बृजनाथपुर के गन्ना क्रिया क्रय केंद्रो पर चौकीदारों की सैलरी बढ़ाई जाए, ब्रजनाथपुर शुगर मिल के लिए नहर की पटरी चौड़ीकरण के लिए कई बार प्रस्ताव करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, गंगा एक्सप्रेस रायपुर मिट्टी धुलाई होने के कारण दम भरोसे सभी विभागों की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

गन्ने का सीजन चल रहा है आए दिन किसानों के टायर खराब हो रहे हैं इसको अम्ल में लाया जाए, ग्राम दतियाना में गंगा एक्सप्रेसवे मिट्टी खुदाई के नाम पर दो किसानों खसरा नंबर 294 यह किस के खेत ही है 10 फुट बिना चिन्हित की खुदाई कर दी गई इस पर कार्यवाही की जाए, तहसील अध्यक्ष मोनू त्यागी ने कहा कि अमीपुर नंगौला से होता हुआ भरजन पुठ शाखा का रजवाहा है, पुल अधिक पुराना हो गया है उसमें दरार भी आ गई है, और उसके छोटा होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो। इस पुल का निर्माण करवाने की कृपा करें।उन्होने एडीएम एक ज्ञापन दिया।इस मौके पर राधेलाल त्यागी,राजवीर भाटी, महेंद्र त्यागी, अजब सिंह रोसा आदि।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here