किसान दिवस में किसानों ने उठाई समस्याएं

0
957









किसान दिवस में किसानों ने उठाई समस्याएं
हापुड सीमन(ehapurnews.com):हापुड जिला कलैक्ट्रेट पर बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।उनकी प्रमुख मांग है।एनसीईआरटी की पुस्तकें के सभी विद्यालयों में लगे स्मार्ट क्लास के नाम पर ठगी बंद हो, प्रतिवर्ष ड्रेस ना बदली जाए, ट्रांसपोर्ट फीस 5 साल से पहले ना बढ़ाई जाए। देहात गांव में पुराने वाले कुएं बंद ना हो और उन्हें चिन्हित करके खुलवाया जाए।नहरी रजवाहे व माइनरो की सफाई सही ढंग से कराई जाए। यह सफाई फरवरी में होनी चाहिए। सिंभावली मिल पर रेलवे क्रॉसिंग से जो सड़क पीडब्लूडी द्वारा बनाई गई लेकिन साइडे खराब है उसे ठीक कराई जाए क्योंकि गन्ने का सीजन चालू होने वाला है। क्षेत्र के किसानों को सोम खाद व मेली कम रेट पर दी जाए क्योंकि क्षेत्र ही प्रभावित होता है। हापुड़ तहसील अध्यक्ष मोनू त्यागी ने कहा अमीपुर नगोला में सिंचाई विभाग की जर्जर पुलिया जो अत्यधिक छोटी है उसको बनाया जाए। साथ में नगर अध्यक्ष राजवीर भाटी जी, जिला संरक्षक कटार सिंह, सोमवीर हूण आदि उपस्थित रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here