हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मेधा रुपम ने की। किसान दिवस पर उपस्थित किसान नेता बबली सिंह, राजवीर सिंह भाटी, नानक चंद शर्मा, पवन हुण, दिनेश खेड़ा आदि ने शुगर मिलों की ओर किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान, नलकुप पर मीटर लगाने का विरोध, कुराना टोल कर्मियों द्वारा अनाधिकृत मार्गों पर अवैध वसूली रोकने, विद्युत विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की। किसान दिवस पर अन्य विभागों के अफसर भी मौजदू थे. जिलाधिकारी मेधा रुपम ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों के हितों की रक्षा करना शासन की प्राथमिकता है और जिला प्रशासन किसान हित के लिए कृत संकल्प है।