VIDEO: रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर किसानों का धरना, भारी पुलिस बल तैनात

0
88









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले किसान नेता बुधवार को श्याम नगर मार्ग पर धरने पर बैठ गए। किसानों ने चेतावनी दी है कि रेलवे ने हाल ही में जो अंडर पास बंद किया है उसे खोला जाए वरना वह आंदोलन करेंगे। किसानों की चेतावनी को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले रेलवे ने प्रीत विहार-श्याम नगर मार्ग पर मोदीनगर रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया था। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हूण ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर रास्ते को खोलने की मांग की थी। रास्ता न खुलने से गुस्साए किसान बुधवार को धरने पर बैठ गए जिनकी चेतावनी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह रेलवे द्वारा लगाए गए खम्भों को उखाड़ेंगे।
वहीं संगठन के किसान नेता राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि वह रास्ता खुलवाने के लिए सीने पर गोली खाने के लिए भी तैयार हैं।
किसानों की चेतावनी को देखते हुए मौके पर सदर एसडीएम सुनीता सिंह, क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया, हापुड़ पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, पीएसी तैनात हैं। किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह रेल रोकने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन हुड, राजेंद्र गुर्जर, राजवीर सिंह भाटी, अनिल राव आदि किसान नेता उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here