बिजली घर पर किसानों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने सिम्भावली बिजली घर पर तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। किसानों ने बिजली विभाग पर किसानों का शोषण व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हुण, मनोज कुमार, रुपराम सिंह, मोनू त्यागी, शमशाद चौधरी सहित सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को सिम्भावली बिजली घर पर धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगों को तुरंत पूरा नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।
किसानों की मुख्य मांग है कि किसानों ने नलकूप बिलों को माफ किया जाए। गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों से बिजली बिल का भुगतान रोका जाए। सिम्भावली बिजली घर से गांव दत्तियाना व धनपुरा के गांवों को अलग-अलग केबिल से बिजली सप्लाई की जाए।