हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाने का रुख किया और थाने में पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने इस दौरान पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और किसानों को प्रताड़ित करती है। कुछ दिन पहले किसानों ने नहर की पटरी के किनारे से अपनी जरूरत के अनुसार मिट्टी को उठाया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया और बग्गी, ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। इस दौरान ज्ञानेश्वर त्यागी ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैट के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर, भैंसा बग्गी आदि में सवार होकर बाबूगढ़ कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। युवा जिलाध्यक्ष ने कहना कि किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाए। ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा बग्गी आदि को छोड़ा जाए और अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

























