किसान भूमि अधिग्रहण के विरोध में उतरे
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के गांव चमरी,अच्छेजा व सबली के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर के नेतृत्व में एचपीडीए के उपाध्यक्ष से भेंट की और प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का विरोध किया।
किसानो का आरोप था कि एचपीडीए ने किसानों की भूमि ग़लत तरीक़े से अधिग्रहीत की है।प्राधिकरण और किसानों में एक सहमति यह बनी कि मामले के निस्तारण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा और जल्द ही इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखकर निस्तारण की मांग की जायेगी।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586