Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़नोएडा कूच करने की तैयारी में किसान संगठन

नोएडा कूच करने की तैयारी में किसान संगठन










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए लोगों को जोड़ा। नासिर चौधरी, रहमान, अमित मावी, सुमित मावी, डॉक्टर योगेंद्र आदि को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ़ बबलू ने कहा नोएडा में चल रहे प्रकरण को लेकर उनकी रणनीति तैयार है। आने वाले समय में भारतीय किसान यूनियन बाबा जब नोएडा के लिए कूच करेगी तो आर पार की इस लड़ाई में फतह हासिल करके ही वापस लौटेगी। इस अवसर पर नासिर चौधरी ने कहा कहा कि उनके करीब 270 कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों में डीजल पानी फुल कर खड़े हुए हैं। जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश होगा तुरंत सभी नोएडा के लिए कूच करेंगे। इस शुभ अवसर पर राशिद मलिक सुमित मावी अमित अदना पंकज गोयल नितिन जाटव महेश नासिर चौधरी रहमान नंबरदार आदि लोग उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!