कृषक गेहूँ विक्रय करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण जरूर कराएं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कृषकों से जिला प्रशासन ने कहा है कि वे अपना गेहूँ विक्रय करने हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल पर fcs.up.gov.in किसी भी जनसुविधा केन्द्र,साइबर कैफे से अपना पंजीकरण या पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण अवश्य करा लें, तथा गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य रू 2125.00 प्रति कुंतल की दर से प्राप्त करें। पंजीकरण हेतु फोटोग्राफ, आधार कार्ड / पहचान पत्र, भू-लेख या खतौनी एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य ले जायें। अधिक से अधिक किसान का अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं और अपना गेंहू सरकारी गेंहू क्रय केन्द्र पर ही बेचें।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457