हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के किसानों की मौज आ रही है। किसान को खुले बाजार में सरसों का दाम एमएसपी से करीब 25 प्रतिसत ऊंचा मिल रहा है.
गत कई वर्षों से सरसों के दाम मजबूत रहने से किसान का झुकाव सरसों उत्पादन की ओर बढ़ा है। जनपद हापडु में सरसों का रकबा 36 सौ हैक्टेयर बताया गया है, जो गत वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है। यूक्रेन व रुस के बीच जारी युद्ध का असर खाद्य तेलों पर दिखाई दे रहा है।
हापुड़ मंडी में नई पीली व काली सरसों की आवकें हो रही है। हापुड़ मंडी में काली सरसों 6200-6300 रुपए तथा पीली सरसों8 8100-8200 रुपए बिक रही हैं, जबकि सरसार का समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल है। मडीं में सरसों की जितनी भी आवकें हो रही है, एक्सपेलर, तेल मिल व स्टाकिस्ट हाथों ले रहे है। किसान भी सरसों में तेजी की आस लगाए है, इसलिए किसान हाथ रोक कर सरसों बेच रहा है।
गाय और भैंस के शुद्ध दूध || Pure Milk की FREE DELIVERY: 9068607739