गन्ना सर्वे पर किसानों ने जताया असन्तोष

0
90
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



गन्ना सर्वे पर किसानों ने जताया असन्तोष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गन्ना समिति द्वारा जनपद में चलाए जा रहे गन्ना सर्वे पर किसानों असन्तोष जताया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक हापुड़ के जिला अध्यक्ष पवन हूण ने गन्ना समिति में चल रहे सैट मेले में गन्ना सचिव राकेश पटेल को जिला गन्ना अधिकारी के लिए किसानों के गन्ने का सही ढंग से सर्वे करने के लिए एक माह पहले ज्ञापन दिया था। जिसमें गन्ना समिति सचिव व गन्ना जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ी का कोड लखनऊ से खुलकर आएगा यह तभी सही हो पाएगा। इस वार्ता के बाद जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने गन्ना आयुक्त लखनऊ से बात की व किसानों की समस्या के बारे में अवगत कराया, तो गन्ना आयुक्त के द्वारा जांच कर पेड़ी का कोड खोल दिया गया है। किसान नेता ने कहा है कि जिस भी किसान का सर्वे गलत हुआ था , वे किसान भाई गन्ना समिति में जाकर अपने कामदार से अपना रकबा सही करा ले। तथा अपने रकबे के अनुसार अपनी पेड़ी की पर्चियां जल्द ही सही करा लें। अन्यथा कंप्यूटर कोड बंद हो जाएगा। अगर किसी किसान भाई की समस्या को कोई नहीं सुनता है तो उसके लिए भाकियू अराजनैतिक सदैव किसान हित में उनके साथ खड़ा है।

गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996