किसानों ने मांगा गन्ना मूल्य 450 रुपए कुंतल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को हापुड़ के कलैक्ट्रेट पर किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। किसानों की खास मांग है कि गेहूं की बुआई के पर्याप्त मात्रा में उर्वरक दिलाई जाए तथा गन्ना मूल्य में वृद्धि की जाए।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसान राधेलाल त्यागी, नरेश तोमर, सुरेंद्र सिंह चौहान, मोहित कसाना आदि सोमवार को हापुड़ की कलैक्ट्रेट पहुंचे औऱ मांगों के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष पवन हुण ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गन्ना पिराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है जिस कारण किसान असमंजस में है। गन्ना उत्पादन में हुई लागत वृद्धि को देखते हुए किसानों की मांग है कि गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। किसानों ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को दिया।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
