किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन गन्ना भुगतान व रोजगार के विषय में दिया।हापुड़ जिले में सिंभावली व बृजनाथपुर दो शुगर मिलें हैं इनमें हापुड़ क्षेत्र के लोगों को ही रोजगार दिया जाए इसके आंकड़े लिखित में दिया जायें। सिंभावली शराब फैक्ट्री के किनारे रेलवे क्रॉसिंग से ग्राम नवादा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई गई लेकिन सड़क के किनारे पटरी नहीं बनाए गए जिससे सड़क में ऊंचा नीचा होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा है। सिंभावली शराब फैक्ट्री में सोम खाद व मैली क्षेत्र के किसानों को सही शुल्क पर दी जाए क्योंकि शराब फैक्ट्री के प्रदूषण से समस्त क्षेत्र प्रभावित होता है। हापुड़ जिले के दोनों शुगर फैक्ट्री ने सियासर फंड के तहत क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है इन सभी विषय को लेकर दिनांक 4.11.2024 को सिंभावली मिल पर महापंचायत की जाएगी। साथ में:- जिला संरक्षक कटार सिंह, अनिल हूण, अतुल त्यागी, रूपराम सिंह राजेंद्र डागर जी, नरेश नागर, आदि लोग उपस्थित रहे।
ओमेगा ई-रिक्शा की बुकिंग पर पाएं एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री : 7906867483