किसानों ने सिम्भावली शुगर मिल प्रबंधक के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत गन्ना सिंभावली समिति में हुई, जिसकी अध्यक्षता सुधीर त्यागी व संचालन जितेंद्र नागर ने किया।पंचायत में जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने सिम्भावली मिल प्रबंधक पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है और कहा कि भाकियू अराजनैतिक की महापंचायत 4 नवंबर 2004 को सिंभावली शुगर मिल गेट पर हुई थी, जिसमें मिल प्रबंधक CGM करण सिंह ने मिल मालिक से वार्ता कराने का वादा किया था। आज तक CGM करण सिंह ने कोई भी वार्ता नहीं करवाई, जिसमें इन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है और वह अपनी बात से पलट गए।किसानो ने सिंभावली थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर मिल प्रबंधक पर कार्रवाई कलने की मांग की है। साथ में कटार सिंह, जोगिंदर मावी, मोनू त्यागी, विजेंद्र अधाना, राधेलाल त्यागी, योगेंद्र शर्मा, अनिल हूण, विनीत कुमार, सुनील शर्मा, अरुण त्यागी, मनोज, अनिल अधाना, अंकित मावी, सत्या गुर्जर, सुनील शर्मा, संदीप तोमर, वीरेंद्र नेताजी, जतन गुर्जर आदि।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545