हापुड़- अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस के पर ग्राम वझीलपुर के किसानों ने अपने घर पर किसान यन्त्रों का पूजन किया और सरकार से सुविधाओं की मांग की।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि किसानों की मुख्य मांग हैंकि1- लाक डाउन के कारण किसानों की क्षति पूर्ति हेतु पूर्ण न्यायोचित आर्थिक पैकेज दिया जाए, नंबर २-किसानों को पूर्णतया कर्जा मुक्त किया जाए, नंबर 3-किसानों के नलकूपों के बिल माफ किए जाएं- नंबर 4-किसानों पर देय सभी ब्याज पेनल्टी दंड शुल्क आदि पूर्ण रूप से समाप्त किए जाएं नंबर 5 -प्रत्येक गांव में किसानों को सैनिटाइजर व मास्क का वितरण सुनिश्चित किया जाए, नंबर 6-खेतिहर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस के मानकों को पूरा करते हुए इधर उधर आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सरकारी व्यवस्था सुनिश्चित हो नंबर 7- सी0बी0एस0ई0 और आई0सी0एस0ई0आदि से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों में किसानों के बच्चों की फीस शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत पूर्णतया माफ की जाए, नंबर 8-किसानों के खेतों में खड़े संपूर्ण गन्ने को चीनी मिलों द्वारा अति शीघ्र निश्चित समयावधि में खरीदने हेतु पर्याप्त रूप से पर्चियां किसानों को वितरित की जाएं नम्बर 9′ सरसों के खरीद के क्रय केन्द्र खोले जाऐ साथ ही प्रत्येक गांव में किसानों की स्वास्थ्य जांच की जाए और सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
इस्कॉन पिलखुवा में मनाया जन्माष्टमी महोत्सव, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ इस्कॉन पिलखुवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने…
Read more