आवारा पशुओं से किसान परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक बैठक में शनिवार को संगठन के जिला प्रभारी राधे लाल त्यागी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र त्यागी ने की तथा संचालन विनोद त्यागी ने किया। बैठक में आवारा पशुओं द्वारा नष्ट की जा रही फसल पर चिंता व्यक्त की गई और बताया कि रात में किसी वक्त कोई व्यक्ति आवारा मवेशियं को जंगल में छोड़ गया।
बैठक में इस बात पर सहमति जताई गई कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से भेंट कर आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराएगा और मांग करेगा कि आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए। बैठक में नगर अध्यक्ष राजवीर भाटी, सुबोध, ओम प्रकाश, नरेश कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731