कालेज निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर किसान खफा

0
289
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ के दो खास मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हापुड़ में जिलाधिकारी अनुज सिंह से मिला और जनपद के नहर व रजवाहों की सफाई तथा सलारपुर के राजकीय कालेज के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के जांच की मांग की। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष पवन हुण, राजेंद्र गुर्जर, राधेलाल त्यागी, अमित कुमार आदि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

किसान नेताओं ने ज्ञापन में कहा है कि गांव सलारपुर में 9 करोड़ रुपए की लागत राजकीय डिग्री कालेज भवन का निर्माण कार्य चल रहा है,परंतु निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जो मानक के विपरीत है। उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच की मांग की है। किसानों ने जनपद हापुड़ के नहरों व रजवाहों की एक वर्ष में दो बार सफाई कराने तथा उनमें पानी छोड़ने की मांग की है ताकि किसान समय पर फसल की सिंचाई कर सकें।