आवार पशु से परेशान किसान मुसीबत में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का शहर हो या गांव, गली हो या मौहल्ला, हर जगह आवार मवेशियों का आतंक है। ये मवेशी फसलों को तो नष्ट कर ही रहे है, साथ ही राहगीरों, किसानों को टक्कर मारकर चोटिल भी कर रहे है। इन छुट्टा पशुओं ने परेशान लोग मवेशियों को हांक कर दूसरे इलाकों में भी धकेल रहे है औऱ कुछ पकड़ कर स्कूलों, अहातों आदि में बंद भी कर रहे है। किसान संगठनों के धरने, प्रदर्शन के दौरान तैयार एजैंडा में छुट्टा पशु का मेन मुद्दा होता है। जिधर भी देखों हर आदमी छुट्टा पशुओं से परेशान है।
उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आवारा पशुओं को गौ आश्रय स्थल भेजा जाए और उनके लिए चारे की व्यवस्था सरकार करेगी तथा दानी पुरुषों का सहयोग लिया जाएगा। यदि ग्रामीणों की बात पर यकीन किया जाए तो ग्राम सचिव इस नेक कार्य में रुचि नहीं ले रहे है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878