
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के एसी कोच में कुछ किसान नेता चढ़ गए जो एसी कोच में जबरन घुसकर यात्रियों की सीट पर बैठ गए और कब्जा करने के बाद ताश खेलने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ कोतवाली पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची और सुरक्षा बलों ने सीट को कब्जा मुक्त कराया और यात्रियों को बैठाया जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।मामला गुरुवार की रात का है जब संगम एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि कुछ किसान नेताओं ने महिला यात्री समेत अनय यात्रियों की सीट पर कब्जा कर लिया है। एसी कोच में सवार यात्रियों की सीट पर जबरन कब्जा कर किसान नेताओं ने अपना कब्जा जमा लिया है। इसके बाद हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे, आरपीएफ एसएचओ राकेश यादव सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे और बिना रिजर्वेशन यात्रा कर रहे किसान नेताओं को कोच से उतारा और उन्हें अन्य कोच में स्थानांतरित किया। हालांकि इस दौरान कुछ किसान नेताओं ने अपना रिजर्वेशन होने का दावा भी ठोका।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























