जिला मुख्यालय पर दूसरे दिन भी जारी रहा किसान मजदूर संगठन का धरना

0
58
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान मजदूर संगठन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिन्होंने जनपद हापुड़ के जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया और मांग की कि गन्ने का भुगतान 14 दिनों के भीतर किया जाए। गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपए से लेकर 500 रुपए प्रति कुंतल किया जाए और निराश्रित पशुओं से मुक्ति दिलाई जाए। संगठन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि इन दिनों किसान के खेतों में लगी फसल को पशु अपना निवाला बना रहे हैं जिसकी वजह से किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। गन्ने का समय पर भुगतान न होने की वजह से भी दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसाने की मांग है कि गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाए और समय पर गन्ना भुगतान किया जाए।

किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा वह धरने पर डटे रहेंगे। दरअसल इन दिनों किसान निराश्रित पशुओं से बेहद परेशान है। यह किसानों की फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं जिसकी वजह से अन्नदाता की चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही है। किसानों का कहना है कि जल्द ही उन्हें निराश्रित पशुओं से निजात दिलाई जाए। बता दें कि यह धरना गुरुवार से शुरू हुआ है जो कि आज भी जारी रहा। इस दौरान प्रदेश महासचिव ठाकुर ब्रह्म सिंह राणा, जिला अध्यक्ष ठाकुर महेश तोमर आदि ने प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606