मुआवजे के लिए 6 साल से भटक रहा है किसान

0
1019
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़: समीप के गांव धनौरा का एक किसान गत 6 साल से मुआवजे के लिए भटक रहा है। 1 मई 2014 को धनौरा के किसान जय भगवान त्यागी पुत्र रामनिवास त्यागी की फसल बिजली के तारों की वजह से जलकर राख हो गई थी जिस कारण जय भगवान त्यागी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। नष्ट हुई फसल की मुआवजा राशि 34000 रुपए स्वीकृत की गई थी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया था कि बिजली के तारों से नष्ट हुई फसल का मुआवजा उन्हें जल्द से जल्द  दिया जाएगा लेकिन अभी तक विद्युत विभाग व प्रदेश सरकार के द्वारा कोई भुगतान धनौरा के किसान जयभगवान त्यागी को नहीं हुआ है।

बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक गजराज सिंह ने एमडी विद्युत निगम से मिलकर बताया कि धनौरा के किसान जय भगवान त्यागी की नष्ट हुई फसल का मुआवजा इन चार-पांच सालों में भी उन्हें नहीं मिला है। कांग्रेस की मांग है कि किसान को जल्दी भुगतान किया जाए वरना कांग्रेस आंदोलन चलाएगी।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652: