हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में घायल किसान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजन रविवार की रात को शव लेकर बाबूगढ़ थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने करीब तीन घंटे तक थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी मीनू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह उसके पिता राजकुमार खेतों पर काम कर रहे थे। पिता के बड़े भाई अशोक अपने पुत्र अरविंद, रवि, अमित उर्फ अंजे के साथ खेतों पर पहुंचे जहां जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने उसके पिता के साथ अभद्रता की और लाठी-डंडो व तमंचे से हमला कर दिया। इस दौरान उसने राजकुमार को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मार पिटाई कर छेड़छाड़ की। मोबाइल छीन लिया लिया और गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार को हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने राजकुमार को मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां अस्पताल पहुंचने पर राजकुमार की मौत हो गई। गुस्साए परिजन बाबूगढ़ थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा हाफिजपुर, सिंभावली, हापुड़ कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच तेज कर दी।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR