हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की स्थापना की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मंगलवार को हापुड़ में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को एक पखवाड़ा में पूरा नहीं किया गया तो किसान 21 दिसम्बर को हापुड़ में धरना प्रदर्शन कर अफसरों का घेराव करेंगे।
संगठन के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी व राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि आवारा गौवंश बड़े पैमाने पर गांव श्याम नगर, जस रुप नगर, आदि इलाकों मे रात को फसल नष्ट करने पर लगे हैं, जो किसान सहन नहीं कर पा रहे है। भाकियू की मांग है कि शासनादेश के अनुसार अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की स्थापना की जाए तथा उनके संचालन व प्रबंधन की व्यवस्था की जाए। गौवंश आश्रय स्थलों की स्थापना न होने से किसानों में गुस्सा व्याप्त है।
भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें राजवीर सिंह भाटी, राजेंद्र गुर्जर, सियानंद त्यागी, मिंटू चौधरी, अनिल चौधरी, हेम सिंह आदि शामिल थे, मंगलवार को जिम्मेदार अफसरों से मिला और मांग के समर्थन में एक-एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने एक पखवाड़ा में मांग पूरी करने की मांग की है और साथ ही चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर जनपद भर का किसान 21 दिसम्बर को हापड़ में धरना प्रदर्शन करेंगा औऱ अफसरों का घेराव करेगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457