जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में फेयरवेल पार्टी-2025 का आयोजन










हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ में फेयरवेल पार्टी – 2025 का हुआ भव्य आयोजन के दौरान सभी छात्र-छात्राये विदाई समारोह में हुए भावुक।
स्थानीय जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्त्वाधान में सभी छात्र छत्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी 2025 का उद्धघाटन जे०एम०एस० ग्रुप के मैनेजमेंट डॉ० आयुष सिंघल बतौर मुख्य अतिथि, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल, प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी एवं सभी प्रोग्राम्स हैड्स आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया कि फेयरवेल पार्टी का मुख्य उद्देश्य सीनियर्स को उनके कॉलेज जीवन की स्नातक स्तर की पढाई पूर्ण करने पर बधाई देना और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देना है। यह जूनियर्स के लिए अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने का एक अवसर होता है। इस दिन कॉलेज के सभी छात्र, शिक्षक, स्टाफ सदस्य और कर्मचारी एक साथ संस्थान में व्यतीत किये गए पलों को याद करते हैं। फेयरवेल पार्टी 2025 की तैयारिया सभी छात्र छात्राओ ने पिछले दो सप्ताह से बहुत ही उत्साह के साथ कर रहे थे तथा सभी प्रतिभागियों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान में सभी अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया तथा अपने व्याख्यान में बताया कि छात्र छात्राओ के शैक्षणिक जीवन में फेयरवेल पार्टी की एक अहम् भूमिका होती है। सभी जूनियर छात्र छात्राये अपने सीनियर्स के अनुभवों को अपने शैक्षणिक क्रियाकलापो में शामिल करते हुए अपने पाठ्यक्रम और लक्ष्य को सुगम बनाते है।
संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमेशा फेयरवेल पार्टी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओ के लिए दिशा निर्देश का कार्य करती है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओ के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा, सामंजस्य, आपसी एकता तथा बड़ो के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है। डॉ० रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान में यह भी कहा कि हमेशा संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रमो को अकादमिक कार्यक्रमो की तरह ही सेलिब्रेट करने के लिए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओ को प्रेरित करता है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने फेयरवेल पार्टी – 2K25 में छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो को देख कर अपनी खुशी जाहिर की तथा भविष्य में संस्थान में और दूसरे अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमो का बेहतरीन ढंग से आयोजन करने के लिए जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सांस्कृतिक क्लब को प्रेरित किया।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने फेयरवेल पार्टी 2K25 की सभी गठित समितियों के द्वारा किये गए कार्य की विस्तार से विवेचना करते हुए उनकी सराहना की। कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक क्लब की अध्यक्ष पारुल चौहान ने बताया कि निर्णायक मंडल के द्वारा जारी परिणामो के आधार पर डी० फार्म० प्रोग्राम से अमीर अहमद मिस्टर फेयरवेल व बी०सी०ए० प्रोग्राम से दिव्यांशी मिस फेयरवेल रही, बी०बी०ए० प्रोग्राम से निम्मी चौधरी मिस बेस्ट पर्सनालिटी एवं एम०सी०ए० प्रोग्राम से अर्शदीप मिस्टर बेस्ट पर्सनालिटी रहे। निर्णायक मंडल में जे०एम०एस० ग्रुप के फार्मेसी हैड धनञ्जय तोमर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड सुश्री तन्वी गौड़ और प्राध्यापिका सुश्री कोमल का निष्पक्ष परिणाम घोषित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संस्थान के मैनेजमेंट ने सभी अतिथियों को, छात्र-छात्राओ को, प्राध्यापकों एवं स्टाफ को समूचित भोजन की व्यवस्था की तथा सभी फेयरवेल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को बहुमूल्य उपहार भी दिए। जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी ने मैनेजमेंट, सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिवावको का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जे०एम०एस० ग्रुप के मैनेजर गौरव शर्मा, इंजीनियरिंग विभाग की डीन प्रो० शीबा खालिद, एवं डी०एस०डब्लू० प्रो० विशाल त्यागी एवं बी०सी०ए० प्रोग्राम हैड ई० गौरव त्यागी, बी०बी०ए० के प्रोग्राम हैड अंकित नागर, बी०एस०सी०(कंप्यूटर साइंस) प्रोग्राम हैड आशीष त्यागी, बी०ए० की प्रोग्राम हैड शहवार बी०कॉम० की प्रोग्राम हैड श्रीमती स्वाति रावत, बी०एस०सी० के प्रोग्राम हैड रामकिशोर, बी०टेक० प्रोग्राम हैड ई० जितेंद्र कुमार, पॉलिटेक्निक प्रोग्राम हैड ई० संदीप कुमार, एम०बी०ए० प्रोग्राम हैड श्रीमती पारुल चौहान, एम०सी०ए० प्रोग्राम हैड नागेश प्रताप सिंह, फार्मेसी हैड धनञ्जय तौमर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती साक्षी गुप्ता तथा संस्थान के सभी प्राध्यापको, एडमिशन प्रभारी रीता सिंह व् अमित सिद्धू, प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा, ट्रांसपोर्ट प्रभारी अमित शर्मा, रजिस्ट्रार गौरव त्यागी, जितेंद्र कसाना व् हरित तेवतिया, लेखा अधिकारी गौरी शर्मा जे०एम०एस० ग्रुप का पिक्टोरियल बोर्ड, एवं समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन बी०कॉम० प्रोग्राम की प्राध्यापिका तान्या शर्मा एवं बी०बी०ए० प्रोग्राम की प्राध्यापिका खुशी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

The Prime School in Babugarh Chhawani

DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651


  • Related Posts

    पिलखुवा: विशाल पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर

    🔊 Listen to this पिलखुवा: विशाल पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर में स्थित एक…

    Read more

    बाबूगढ़: ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बैठक

    🔊 Listen to this बाबूगढ़: ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बैठक हापुड़, सीमन/ आमिर कुमार  (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी महेंद्र सिंह ने पुलिस बल के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिलखुवा: विशाल पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर

    पिलखुवा: विशाल पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर

    बाबूगढ़: ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बैठक

    बाबूगढ़: ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बैठक

    कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा के प्रबंध

    कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा के प्रबंध

    टेंपो को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक हाईवे से उतरा

    टेंपो को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक हाईवे से उतरा
    error: Content is protected !!